26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

 

धुले / अनिल बोराडे :- धुले जिले के शिरपुर तहसील के कोडिट ग्राम पंचायत के तेल्यामहु पाड़ा निवासी 26 वर्षीय नानासिंह सहजा पावरा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर देने की एक चौंकाने वाली घटना घटी है। 


नानासिंह पावरा का शव पाड़ा के पास सडक किनारे लहूलुहान अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही शिरपुर तहसील ग्रामीण पुलिस थाने की एक टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच की। जिसमें पता चला है कि किसी अज्ञात संदिग्ध ने उसके पेट, सिर और छाती पर चाकू जैसे हथियार से वार करके उसकी हत्या की है। पुलिस डेट बॉडी कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए ले गई और आगे की जाँच पुलिस कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post