एटीएम मशीन काटकर पैसे चुरानेवाली अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

* नकद रकम व वाहन समेत 12 लाख का माल बरामद

लातूर / मोमीन हारून :- कुछ दिन पहले उदगीर ग्रामीण थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों की गैंग ने एटीएम मशीन गैस कटर से तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली थी, इस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही लातूर जिला पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने आरोपियों की तलाश कर अपराध उजागर करने के आदेश दिए और विशेष पथक गठित किया। अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस इन्स्पेक्टर सुधाकर बावकर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गोपनीय जानकारी के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे लातूर–औसा रोड पर एक खदान केंद्र के पास चार संदिग्ध आरोपियों को वाहन समेत पकड़ा गया। तलाशी में गैस टंकी, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, तेलंगाना राज्य की दो नकली नंबर प्लेट, लकड़ी की मूठवाला खंजर और 1 लाख नकद बरामद हुए। 


आरोपियों ने कबूल किया कि भरतपुर, राजस्थान में रहने वाले अपने सरगना के कहने पर उन्होंने उदगीर में एटीएम गैस कटर से तोड़कर 1 लाख चोरी किए। उनसे चोरी की नकदी, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, खंजर व उपयोग की गई कार (क्र. MP04 YG 4678) समेत कुल 12 लाख 24 हजार का माल जब्त किया गया।


इस अंतरराज्यीय गैंग से लातूर जिले, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में और अपराध उजागर होने की संभावना है। आगे की जांच उदगीर ग्रामीण पुलिस कर रही है। 


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर और उनकी टीम जिनमें उपनिरीक्षक राजेश घाडगे, अमलदार सर्जेराव जगताप, युवराज गिरी, रियाज सौदागर, राजेश कंचे, गोविंद भोसले, जमीर शेख, मोहन सुरवसे, सिद्धेश्वर मदने, राहुल कांबळे, शैलेश सुडे, हरी पतंगे, महिला अमलदार अंजली गायकवाड द्वारा की गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post