लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बुढियागांव रोड पर दिन के लगभग 11 बजे एक पिकअप (वाहन क्रमांक MP50ZE4975) जो कि गोवंश से क्रूरतापूर्वक लदा हुआ था, जिसे देख पशु प्रेमियों ने रोक कर वाहन चालक से पूछताछ किया गया। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि, यह गोवंश टाकाबर्रा खुरसोडा से वारासिवनी से 2 किलोमीटर कटंगी रोड मे बने गौशाला ले जाया जा रहा है और अधिक पूछताछ करने पर साथ में ग्राम पंचायत प्रमाणपत्र दिखाया गया। जिसमें गौ शाला ले जाने कि अधूरी जानकारी लिखा गया था। जिसमें न ही गौशाला का पूरा पता, न ही गौशाला संचालक या कर्मचारी का नंबर पता था।
इसी संदेह में वाहन को पुलिस थाना लामता के परिसर मे खड़ा किया गया। थाना निरीक्षक नितिन पटले द्वारा मामले की छान बीन कि गयी। ग्रामीणों द्वारा गोशाला वारासिवनी में पता किया गया। गौशाला संचालक द्वारा दूरभाष में बताया गया कि इससे पहले भी इसी एरिया के गोवंश यंहा पर लाये गए है। पुष्टि होने के उपरांत थाना निरीक्षक नितिन पटले द्वारा ग्रामीणों एवं वाहन मालिक से कहा गया कि अगले समय जब भी इस क्षेत्र से मवेशी का परिवहन किया जाए, तो ग्राम पंचायत के प्रमाणपत्र में पूर्णत: स्पष्ट रूप से ग्राम सरपंच द्वारा से प्रमाणित किया जाएं एवं गौशाला का पूरा पता एवं गौ संचालक या कर्मचारी का मोबाइल नंबर के साथ पूर्ण जानकारी अंकित कराएं।
मवेशी मालिक पुलिस थाना आकर मवेशी का सत्यापन करें। गौशाला ले जाए तथा गौशाला से मवेशी की प्राप्ति रसीद गौशाला से लाएं, अभी सभी गोसेवक जागृत हो चुके है। ताकि गोमाता के साथ भविष्य में अत्याचार, क्रूरता न हो। आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव द्वारा भी गोवंश के प्रति सराहनीय एवं सार्थक कदम उठाये जा रहे है। जो कि हमारी गोवंश के लिए अति सरहनीय है। आज हम ग्रामीण जनों को पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा, जो कि गौमाता के परिवहन को स्पष्ट और सार्थक किया। जिसमें आर. एस. एस. लामता मंडल, पत्रकार बंधु, सरपंच महोदय एवं लामता ग्रामीणजनों का सहयोग अतुलनीय रहा।