* जिम्मेदार विभागीय अधिकारी, कर्मचारी कर रहे बड़े हादसा का इंतजार ?
लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट, मंडला, सिवनी जिले को जोड़नेवाला राष्ट्रीय राज्य मार्ग 543 की वर्तमान समय में जर्जर स्थिति है। बालाघाट से नैनपुर तक जगह जगह पर जानलेवा गड्ढे बन गये है। हाल में लामता डिपो और रेल्वे फाटक के बीचों बीच माइक्रो लिफ्ट एरिकेशन के ठेकेदार द्वारा रोड क्रास कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था, उसी जगह सड़क में जानलेवा गड्डा बन चूका है। परंतु राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारी धृतराष्ट्र का रोल अदा कर रहे है। एक सप्ताह से अधिक होने के बावजूद गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है। जिससे प्रतीत हो रहा है की विभागीय अधिकारी कोई बड़े हादसा होने का इंतजार कर रहे है।