छत्रपति संभाजीनगर के क्रांति चौक में भाजपा का जश्न

* मराठा आरक्षक के निर्णयपर पटाखे और ढोल बजाकर जश्न मनाया

छत्रपति संभाजीनगर / संवाददाता :- मुंबई में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल का अनशन पाँच दिनों से चल रहा था...महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समाज के आरक्षण को लेकर बडा फैसला लिया है...इसी निर्णय का जश्न भारतीय जनता पार्टी ने छत्रपति संभाजी नगर के क्रांति चौक पर पटाखे बजाकर जश्न मनाया...मराठवाडा के 5 जिलों के लिए सरकार ने हैदराबाद गैजेट लागू करने की घोषणा कर दी है। एक तरफ मराठा समाज के नेता जश्न मना रहे है और दूसरी और ओबीसी के नेता सरकार का विरोध दर्शा रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post