अभिनेत्री अँजेलिना भारवाने किया गणपति बाप्पा का भावुक और भव्य स्वागत

मुंबई / संवाददाता :- अभिनेत्री अँजेलिना भारवाने इस गणेश चतुर्थी 2025 पर अपने गणपति बाप्पा का भावुक और भव्य स्वागत  किया। ढोल नगाड़ों की धुन और परिवार संग किए गए विशेष रिवाजों ने इस मौके को और यादगार बना। 


बुधवार, 27 अगस्त को पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया और श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। 


अभिनेत्री अँजेलिना भारवा ने अपने घर पर गणपति बाप्पा की स्थापना की और पूरे परिवार संग पूजा की। इस मौके पर उनके घर ने गणपति उत्सव का जश्न मनाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने गणेश चतुर्थी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके घर में गणपति का आगमन परिवार के किसी सदस्य के घर लौटने जैसा होता है, जो हर साल शक्ति, स्पष्टता और एकजुटता लेकर आता है। अभिनेत्री अँजेलिना भारवा ने यह भी बताया कि उनके परिवार में पिछले 32 वर्षों से यह परंपरा निभाई जा रही है और अब पूजा की जिम्मेदारी उन पर है। उन्होंने कहा कि वे गणपति बाप्पा से भौतिक सुख-सुविधाओं की बजाय मजबूत मन, आत्मविश्वास और सही राह दिखाने की प्रार्थना करते है। 


हर साल की तरह इस साल भी अभिनेत्री अँजेलिना भारवा का ट्रेडीशनल लुक देखने को मिला, जिसमें बला की खूबसूरत लग रही थीं। रेड आउटफिट में न्यूड मेकअप और खुले बालों में अभिनेत्री अँजेलिना भारवा का सादगी भरा अंदाज देखने लायक था।

Post a Comment

Previous Post Next Post