मुंबई / संवाददाता :- नवरात्रि, दशहरा और दिवाली का सीजन शुरू होते ही बाजार में ऑफर्स की बाढ़ आ गई है। Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days जैसी सेल का लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। स्मार्टफोन, टीवी, गजेट्स और होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट देखकर ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी में जुट गए है। लेकिन जैसे-जैसे असली कंपनियां धमाकेदार डील्स ला रही है, वैसे-वैसे साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं।
* WhatsApp और Facebook पर वायरल हो रहे फेक ऑफर्स :- पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें लिखा होता है कि 40-50 हजार का मोबाइल सिर्फ 1 रुपये में या कुछ सौ रुपये में मिल रहा है।
अब ठग AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऐसी वेबसाइट और स्क्रीनशॉट बना रहे हैं, जिन्हें देखकर असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि लोग झांसे में फंस रहे हैं।
* ऐसे होता है फ्रॉड :-
यूज़र किसी लिंक पर क्लिक करता है।
सामने जो वेबसाइट खुलती है, वह Amazon या Flipkart जैसी ही लगती है।
डिस्काउंट देखकर लोग तुरंत ऑर्डर कर देते हैं और पेमेंट कर देते हैं।
पैसा सीधे ठगों के अकाउंट में चला जाता है।
प्रॉडक्ट कभी डिलीवर नहीं होता।
* क्या करें और क्या न करें :-
✅ किसी भी फॉरवर्ड लिंक या वायरल स्क्रीनशॉट पर भरोसा न करें।
✅ अगर कोई डील बहुत सस्ती लग रही है, तो समझ जाइए कि वह नकली हो सकती है।
✅ हमेशा Amazon या Flipkart की ऑफिशियल ऐप/वेबसाइट खोलकर ही ऑफर चेक करें।
❌ सोशल मीडिया पर घूम रहे ऑफर्स पर क्लिक न करें।
* आखिरी चेतावनी :- त्योहारों के मौसम में ठग लोगों की जल्दीबाजी का फायदा उठाते है। याद रखिए...असली डील्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स पर ही मिलती है। खरीदारी करें, लेकिन सोच-समझकर। आपकी थोड़ी सी सावधानी ही आपकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखेगी।