लामता / शैलैंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ढूटी बांध में बांध के नीचे नदी में मछली पकड़ते समय 50 वर्षीय शिवा जाति ढीमर ढूटी निवासी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया की, मृतक मछली पकड़ने नदी में गया था। मछली पकड़ते समय मृतक का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में जा डूबने से उसकी मौत की वजह बताई जा रही है। जिसकी जानकारी परिजनों को ग्रामीणों द्वारा दी जाने पर ढूटी ग्राम रक्षक एवं सरपंच बघेल द्वारा लामता पुलिस को दी गई, जिसपर लामता पुलिस हमराह टीम के साथ घटनास्थल ढूटी बांध पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेते हुये ग्रामीण मछुवारो को शव तलाशने पानी मे उतारा गया। परन्तु शाम होने तक शव नही मिला, जिस कारण दूसरे दिन सुबह 6 बजे मृतक का शव स्मशान घाट के किनारे पानी में तैरते देखा गया। जिसपर लामता पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बी. एस. परते द्वारा शव बरामद कर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए मर्चुरी लाया गया, डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सुपुर्द किया गया।