लिखित आश्वासन के बाद अनशन तोडा

भंडारा / प्रकाश नाकतोडे :- सरांडी बुज़रुक हेटी में 13 परिवार 70 सालों से रह रहे है। अपने घर तक पहुँचने के लिए छत्रपती शिवाजी महाराज चौक से हेटी तक एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सडक 70 साल पहले बनी थी, लेकिन इतने लंबे समय बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह आज भी उसी हालत में है। मानसून के दौरान इस सडक पर 2-3 फीट पानी बहता है और हर दिन प्राथमिक स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस सडक से यात्रा करते है। इस खतरनाक सडक पर यात्रा करते समय किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, सामाजिक कार्यकर्ता शिवसेना ठाकरे समूह के लाखांदूर तहसील अध्यक्ष विनोद ढोरे, नितिन ढोरे ने शिवाजी चौक से हेटी तक सीमेंट सडक बनाने की मांग की। 


यह मांग जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अभियंता जिला परिषद भंडारा को दिए गए ज्ञापन में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर विनोद ढोरे, नितिन ढोरे, शिवाजी ढोरे 28 अगस्त को शिवाजी चौक सरांडी (बुजरुक) में स्कूली बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए। स्कूली बच्चों की निजी समस्याओं के कारण प्रशासन ने दो दिन में ही इस अनशन का संज्ञान लिया और लाखांदूर (जिला परिषद) लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता द्वारा मानसून के बाद अक्टूबर और नवंबर में सडक निर्माण करवाने का लिखित आश्वासन देने के बाद अनशन समाप्त किया गया। शिवसेना उबाठा समूह के लाखांदूर तहसील अध्यक्ष विनोद ढोरे की प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post