भंडारा / प्रकाश नाकतोडे :- उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, महाराष्ट्र राज्य शिक्षा विभाग द्वारा गठित ज़िला स्तरीय विद्यालय सुरक्षा समिति ने ज़िले के पवनी तालुका स्थित मांगली (चौरस ) और लाखांदूर तालुका स्थित करांडला स्कूल का दौरा किया। इस समिति के स्कूलों के दौरे का मुख्य उद्देश्य स्कूल में मौजूद भौतिक और शैक्षणिक कमियों का पता लगाना है और उन्हें दूर करने के लिए सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। ज़िला स्तरीय विद्यालय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, सत्र न्यायालय के सेवानिवृत्त ज़िला मुख्य सत्र न्यायाधीश, एस. आर. त्रिवेदी ने बच्चों से बातचीत की और उनकी शैक्षणिक स्थिति का जायज़ा लिया। करांडला स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की शैक्षणिक प्रगति देखी गई। बगीचे, डिजिटल कक्ष, शौचालय और स्नानघर सहित भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
साथ ही, इस समिति के सदस्य, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र सोनटक्के ने पहली कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी विषय पर कुछ प्रश्न पूछे, और बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए। इस अवसर पर, लाखांदूर पंचायत समिति के सभापती पुरुषोत्तम ठाकरे ने लाखांदूर तहसील में शिक्षकों की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लाखांदूर के तहसीलदार वैभव पवार, थानेदार सचिन पवार, समूह शिक्षा अधिकारी भगवान वरवटे साहब, लाखांदूर उप शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) हरि किसन अंबादे भंडारा , कनिष्ठ अभियंता कानेकर, कुमारी मस्के मैडम, सरपंच और शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।