* यातायात मे जनता को हो रही है परेशानी
गडचिरोली / इलियास खान :- खबर गडचिरोली जिले के देसाईगंज से है जहा रेल्वे फाटक पर बने गड्डे कि वजह से जनता को दिक्कत का सामना करना पड रहा है, यह गड्डा रेल्वे पटरी के बहोत करीब होने से भविष्य में बडी दुर्घटना हो सकती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह गड्डे में पिछले दिनों एक युवक के दो पाहिया वाहन लेकर गिरने कि तथा एक सवारी ऑटो का पहिया फसने कि जानकारी है। रेल्वे प्रशासन तथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेकर तत्काल इस रास्ते कि मरम्मत करने के मांग आम जनता द्वारा कि जा रही है।