* उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय पर प्रर्दशन को लेकर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
आबूरोड (सिरोही) / संवाददाता :- उपखंड कार्यालय पर प्रर्दशन कर जिला कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर आक्रोशित पालिका पार्षदों और कांग्रेस पदाधिकारियों एवं अग्रिम संगठन के सभी पदाधिकारीयो की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य अमित जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिस में जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया की जिला कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन पर एक महीने में भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही आमजन को कोई राहत प्रदान की गई। पार्षद सुमित जोशी, अंजलि जोशी, पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव सोशल मीडिया दिनेश मेघवाल, सुनील खोत ने कहा की, आबूरोड की सफाई व्यवस्था के नाम पर हर महीने लाखो रूपए उठाये जा रहे है, जबकि आमजनता त्राहि त्राहि कर रही है।
पूर्व पार्षद मोहमद असलम, सचिव गजेन्द्र काग हस्तू मीणा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने कहा की, टूटे रोड और आमजन की मूलभुत सुविधा के लिए पूर्व में भी दिए ज्ञापन पर आज तक कोई कारवाही नहीं की गई। जिस से आमजन त्राहि त्राहि कर रही है और गरीब जनता में रोष व्यापत हे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य अमित जोशी ने कहा की, प्रशासन की इस ढुलमूल कार्यवाही से शहर की जनता परेशान हो रही है। जलदाय विभाग ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के करोड़ों रुपए के घोटाले में भी कर कार्रवाई न होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के बराबर है सेवादल अध्यक्ष जसाराम मेघवाल, यूथ कोंग्रस सचिव हैदर पठान, राहुल बारौठ, सेवादल महामंत्री लक्ष्मीकांत चौहान आदि ने भी बैठक में जन समस्याओ के निस्तारण नहीं होने को लेकर रोष जताया।
मंडल अध्यक्ष हरिसिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, सैनी समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, नगर मंत्री राहुल बारोट ने अवैध निर्माण और राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में लिखित ज्ञापन के बाद भी सिर्फ और सिर्फ नोटिस देकर अतिश्री करने को प्रशासन की साफ मिलीभगत बताया। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया की एक बार पुनः जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम आबूरोड को ज्ञापन देकर तीन दिवस में कार्यवाही के लिए कहा जाये अन्यथा सात दिन बाद कलेक्टर कार्यालय पर प्रर्दशन और जलदाय मंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री का पुतला जलाने की रणनीति पर काम किया जाये।
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष जसाराम मेघवाल, सचिव गजेंद्र काग, जिला महासचिव हाजी नूर मोहमद, पूर्व पार्षद असलम मोहम्मद, यशपाल सैनी, यूथ कांग्रेस सचिव हैदर पठान, निखिल जोशी, ओबीसी प्रकोष्ठ के दलपत प्रजापत, हरीश अग्रवाल, दिलीप शर्मा, अल्पसंख्यक ब्लॉक उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम, नारायण परिहार, मंडल अध्यक्ष हरिसिंह दलाराम, जोगसन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया सेनी, समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सेनी सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।