कानपूर / संवाददाता :-भारत की सबसे बड़ी मानव अधिकार संस्था डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस के राष्ट्रीय सचिव कैफ मोहम्मद खान एडवोकेट द्वारा सूचित किया गया है की बिजनौर से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉं. सलाहुद्दीन को उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति की गई है। डॉं. सलाउद्दीन इस पद का दायित्व निभाते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगे।
ज्ञातव्य है की डॉं. सलाहुद्दीन पिछले 25 वर्षों से यूनिसेफ, प्लान इंडिया ब्रुक हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स, बेसिक्स ग्रुप की बी - एबल सहित अनेक प्रसिद्ध इंटरनेशनल व भारतीय संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके है।
इस अवसर पर डीके फाउंडेशन के महानिदेशक दानिश खान, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉं. कामिल, सोपाल सिंह, एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल के निदेशक हाजी कासिम मंसूरी, हाजी अमीर अहमद, नरेश कुमार, अर्जुन सिंह, दीपक कुमार एडवोकेट, तस्लीम अहमद, अजीम अहमद, रिजवान अंसारी मास्टर, सोपाल सिंह, नरेश कुमार, आसिफ कुरेशी, रईस अहमद, अनिल कुमार जैन, तैयब अली स्वतंत्र लेखक, आसिफ, असलम इरफान कार्यकारी जिला अध्यक्ष बिजनौर, जिला प्रभारी शमसुद्दीन खान, राष्ट्रीय उपमुख्य रिपोर्टिंग अधिकारी मुस्तकीम नेताजी, नोडल ऑफिसर पंजाब शेख जिशान, नोडल ऑफिसर श्रीमती तबस्सुम परवीन, जुबैर खालिद,जिला अध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा, महाराष्ट्र उपमुख्य पर्यवेक्षक फिरोज बशीर पिंजारी, जिलाध्यक्ष असलम इरफान, तस्लीम अहमद, जिला प्रभारी शमसुद्दीन खान, मानसी कांबळे, जावेद अहमद आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।