नवी दिल्ली / सीमा रंगा इन्द्रा :- सुर साहित्य परिषद और हिंदी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुर साहित्य परिषद की मीडिया प्रभारी लोकप्रिय कवयित्री सीमा रंगा, स्कूल के प्रबंधक डॉं. रवि कुमार ने किया। डॉं. निर्मल ने स्वागतकर्ता की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर योगी ओम कुमार पुंडीर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉं. नवीन जोशी, रघुवर दत्त शर्मा, रामेश्वर देव, डॉं. नाथूलाल और इकबाल पानीपती शामिल हुए। मुख्य अतिथि की भूमिका अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, लेखक, पूर्व निदेशक आकाशवाणी लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी ने निभाई।
कार्यक्रम का आगाज अतिथियों की पावन उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात कवयित्री अनुराधा पाण्डेय ने मां सरस्वती की वाणी वंदना करके कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर विक्की रंगा और कमांडेंट अशोक दूबे को शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी आमंत्रित कवियों को मोती की माला, श्रीमद भगवत गीता की पुस्तक और प्रभु श्री राम की भव्य मूर्ति देकर और सभी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन जनप्रिय गजलकार एवं सुर साहित्य परिषद संस्था के अध्यक्ष संजय जैन और डाक्टर नाथूलाल ने किया। कार्यक्रम में लगभग 20 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कविता पाठ करने वाले कवियों में रघुवर दत्त शर्मा " राघव", रामेश्वर देव, डॉं. नाथूलाल, जय सिंह जीत, सीमा रंगा, मदन लाल राज, विक्की रंगा, अशोक दूबे, इकबाल पानीपती, अनुराधा पाण्डेय, अंकुर मिश्र, गोल्डी गीतकार, ज्ञानेंद्र, प्रयागी, मनोज डागर, मनोहर दत्त, शर्मा, लक्ष्मी शंकर बाजपेई, ललित मोहन जोशी, डॉं. नवीन जोशी, अशोक आबशार, उर्मी ऊदल, विकास मिश्र, हर्ष कुमार, गीता राघव, शरद श्रीवास्तव, अशोक कुमार भारद्वाज, खुशबू जैन आदि कवि शामिल हुए और सभी ने शानदार काव्य पाठ किया।
स्कूल के प्रबंधक डॉं. रवि कुमार ने मीडिया को बताया की, ओके मॉडल स्कूल में बेहतरीन, उम्दा संजीदा और शानदार काव्योत्सव एक लाजबाब कवि सम्मेलन में तब्दील हो गया। शौर्य सम्मान से अलंकृत किए गए। इंस्पेक्टर विक्की कुमार रंगा जी और अशोक कुमार दूबे कमांडेंट। कार्यक्रम की संयोजिका सीमा रंगा इंद्रा और डॉं. रवि कुमार पुण्डीर, स्वागत कर्ता डॉं. निर्मल, बेहतरीन संचालक डॉं. संजय जैन और उर्वी उदल के द्वारा शानदार, जानदार और लम्बे समय तक याद जाने वाला कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। सभी कवियों का रोली-चंदन, बैज, दुशाला ओढाकर व भगवान राम की प्रतिमा और श्रीमद् भगवत गीता की पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनेक कवियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रचनाएँ प्रेषित की। अतिथियों और कवियों के नामों को लेकर प्रभावशाली आशु कविता प्रस्तुति की जिसकी सभी ने सराहना की। विकास मिश्रा ने गांव पर बेहतरीन कविता प्रस्तुत की, रघुदत शर्मा ने सभी अतिथियों व कवियों के नामों पर बेहतरीन कविता प्रस्तुत की,इकबाल पानीपती ने देशभक्ति से लबरेज गजलों से माहौल बना दिया। हास्य व्यंग कवि मदन लाल राज, डॉं. नाथूलाल ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को प्रभावित किया। सीमा रंगा इंद्रा के वियोग गीत ने अमिट छाप छोड़ी। वहीं इंस्पेक्टर विक्की कुमार रंगा ने भी अपनी रचना से प्रभावित किया। डॉं. उर्वी ऊदल की मधुर आवाज के मुक्तक और गीत ने शमा बाँध दिया। बेहतरीन संचालन कर रहे डॉं. संजय जैन ने अपनी देश भक्ति के गीत ने सबकी आँखें नम कर दी। मुख्य अतिथि लक्ष्मी शंकर वाजपेयी के ऐतिहासिक मुक्तकों ने श्रोताओं पर खासा प्रभाव छोड़ा। उनके एक व्यंगात्मक गीत ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में योगी ओम कुमार पुण्डीर ने बहुत ही बहुउपयोगी बातें बताई। बीच बीच में उनकी विनोद प्रियता ने सबका दिल जीत लिया। अंत में विद्यालय संचालक डॉं. रवि कुमार पुण्डीर ने सभी कवियों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के आदर सत्कार, अनुशासन और स्वादिष्ट भोजन ने सभी का मन मोह लिया। सभी कवियों ने स्कूल मैनेजमेंट, डॉ रवि कुमार के अरेंजमेंट की भूरि भूरि प्रशंसा की।अंत में स्कूल के डायरेक्टर और कार्यक्रम अध्यक्ष योगी ओम कुमार पुंडीर पुंडीर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी कवियों का धन्यवाद किया। और स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के कर्मचारियों के प्रति भी अपना धन्यवाद दिया और उनको स्कूल की तरफ से सम्मानित भी किया। स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।