मोबाइल टॉवर से कूदकर युवक की खुदखुशी

* खुदखुशी का कारण अस्पष्ट...खुदखुशी का लाईव्ह व्हिडीओ

लातूर / मोमीन हारून :- लातूर जिले के अहमदपुर तहसील के गोताला गांव में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। गांव के शंकर बाबूराव माटे (उम्र 45 वर्ष) जो मातंग समाज से संबंध रखते थे, उन्होंने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या कर ली।


जानकारी के अनुसार, शंकर माटे के टॉवर पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों ने बार बार उन्हें नीचे उतरने की विनती की, उनकी पत्नी ने भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन किसी की भी बात न मानते हुए उन्होंने टॉवर से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अहमदपुर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post