* पूल पार करते समय पाणी में बह गया किसान
* स्थानीय लोगों की हिम्मत ओर कोशिशों बची जान
लातूर / मोमीन हारून :- लातूर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। लातूर जिले के अहमदपुर तहसील के माकनी गांव में घर लौट रहा एक किसान पूल पे से बहेते पानी में फिसल कर बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों की हिम्मत और कोशिशों से किसान की जान बच गई।
लातूर जिले के अहमदपुर तहसील का माकनी गांव जहां बारिश ने कहर बरपाया। घर लौट रहा किसान अचानक बहेते पानी में बह गया। कुछ देर के लिए गांववालों में हडकंप मच गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और जद्दोजहद के बाद किसान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गांव में इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गौरतलब है कि लातूर जिले में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लातूर जिलाधिकारी वर्षा ठाकूर घुगे ने शुक्रवार को स्कुलों को छुट्टी जारी की और नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास जाने से बचें। गुरुवार कि शाम तक लातूर जिले के सभी छोटे बडे पाणी के प्रकल्प पुरी तरह से भर गये है और डॅम के दरवाजे खोल दिये है। जिले के 49 गांव के रास्ते पर पूल के उपर पाणी बहने से रास्तो को बंद किया है। अलग अलग जगहों पर पाणी के बीच फसे 10 नागरिको को आपदा प्रबंधन कि मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।