* दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
* चाची के अंतिम संस्कार में शामिल हुए भतीजे के हादसा
* एक दुपहिया वाहन पलोड़ी का तथा दूसरा बावनबीर का
बुलडाणा (महाराष्ट्र) / संवाददाता :- दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों, गणेश हरिदास ढोले (उम्र 32), पालोदी, तहसील - बालापुर, जिला - अकोला और अजय सुनील लहासे (उम्र 22) बावनबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को वरवत बाकल के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर आगे के इलाज के लिए अकोला भेज दिया गया। यह गंभीर घटना 28 अगस्त की शाम 6 बजे के बीच एकलारा से वरवट बाकल मार्ग पर घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के टुनकी निवासी पुरुषोत्तम जाम्ब्रे की पत्नी श्रीमती सत्यभामा का निधन हो गया। गणेश ढोले अपनी मौसी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। अंतिम संस्कार कार्यक्रम संपन्न करने के बाद जब वे दुपहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। दुपहिया वाहन की टक्कर के बाद बावनबीर निवासी दीपक ढोले पाटिल और जहीर खान, टुनकी निवासी गजानन नागले और रवींद्र कोकाटे ने तुरंत सरकारी एम्बुलेंस और एक निजी वाहन की व्यवस्था कर वरवत बाकल स्थित अस्पताल में इलाज कराया। घायलों को कुछ ही देर में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ने जांच कर गणेश ढोले और अजय लहासे दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। इस मामले में तमगांव पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।