पटना (बिहार) / संवाददाता :- बिहार राज्य की राजधानी पटना में दीदी जी फाउंडेशन के डान्स क्लासेस का महाराष्ट्र छत्रपती संभाजीनगर की कन्या तथा ब्रँड अँबेसिडर डॉं. अर्चना मेडेवार जी के हाथों से अनावरण किया गया। इस मौके पर बिहार पटना के विधायक राजू रंजन, डॉं. नम्रता आनंद और श्रीमान आनंदी मौजूद थे। इन सभी की मौजुदगी में तेज प्रताप सिंग नगर मे दोपहर तीन बजे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस डान्स क्लासेस में भरतनाट्यम, कथक, गायन, संगीत, स्किल डेव्हलपमेंट, योगा आदी क्षेत्रों का ज्ञान दिया जाएगा। इस आनावरण कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्रवासीयों और दीदी जी फाउंडेशन को डॉं. नम्रता आनंद और उनकी टीमने ढेर सारी शुभकामनाये दी। ब्रँड अँबेसिडर डॉं. अर्चना मेडेवार जी ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद और शुभकामनाये दी। आपसे इसी तरह कार्य करते रहो और सभी को आपसे प्रेरणा मिलती रहे, ऐसी शुभकामनाये डॉं. मेडेवार ने दी।