'एकाकी' से वेब सीरीज में एंट्री करेंगे आशीष चंचलानी

* पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता : आशीष चंचलानी के निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन में बनी सीरीज ‘एकाकी’ का प्रीमियर ACV स्टूडियोज पर होगा

मुंबई / संवाददाता :- भारत के डिजिटल स्टार आशीष चंचलानी अब लॉन्ग फॉर्मेट की स्टोरीटेलिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। वह जल्द ही अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज 'एकाकी' के साथ डेब्यू करने वाले है, जो एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है। इस सीरीज में हॉरर और कॉमेडी का ऐसा यूनिक मेल देखने को मिलेगा, जैसा आशीष अपने गेम-चेंजिंग कंटेंट के जरिए पहले भी दिखा चुके है, लेकिन इस बार कुछ अलग, कुछ नया पेश करने का वादा है। पोस्टर भी काफी दिलचस्प है, अंधेरे में लालटेन लिए खडे आशीष चंचलानी के चारों ओर फैले डरावने हाथ एक रोमांचक कहानी की झलक देते है। यह पहली ही नजर में दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सफर का एहसास करा देता है, जो उन्हें सीट से हिलने नहीं देगा।


पोस्टर की अनोखी और डरावनी झलक ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा छेड दी है। यह आशीष चंचलानी की क्रिएटिव सोच और उनकी कहानी कहने की ताकत को बखूबी दर्शाता है। डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में आशीष, जो कि इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स में गिने जाते है, अब एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आ रहे है जो वाकई गेम-चेंजर साबित हो सकती है।


पोस्टर में आशीष चंचलानी के बेमिसाल एक्सप्रेशन ने फैंस की जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है। लोग बेसब्री से जानना चाहते है कि 'एकाकी' की कहानी आखिर है क्या। इस सीरीज के जरिए आशीष न सिर्फ एक्टिंग बल्कि निर्देशन और प्रोडक्शन में भी अपना डेब्यू कर रहे है। ACV स्टूडियोज के तहत बनी ये वेब सीरीज उनके टैलेंट के हर पहलू को सामने लाती है, वो एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर पूरी तरह सामने आ रहे है। ‘एकाकी’ एक ऐसा फॉर्मेट लेकर आ रही है जो भारत के डिजिटल स्पेस में कुछ नया और हटकर पेश करने का वादा करती है।


https://www.instagram.com/p/DJD7-M0IIak/?igsh=YmFrdHZ4dG5xaDFv


'एकाकी' की शानदार कास्ट में आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे टैलेंटेड कलाकार शामिल है, जो इस थ्रिलिंग कहानी में जान फूंकने वाले है। यह प्रोजेक्ट ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के लिए तैयार है, और फैंस के बीच इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साह है। वे बेसब्री से इस हाईली एंटीसीपेटेड सीरीज़ का इंतजार कर रहे है।


आशीष चंचलानी के भारतीय डिजिटल एंटरटेनमेंट को अपनी हंसी और अनूठी कहानी कहने की शैली से नए आकार देने के रास्ते को देखते हुए, 'एकाकी' एक रोमांचक प्रोजेक्ट बनकर उभर रहा है क्योंकि वह अब लॉन्ग फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग में कदम रख रहे हैं। फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि अशीष चंचलानी अपने करियर का एक अहम कदम उठा रहे हैं, और अब वह इंडस्ट्री में एक विजनरी के तौर पर अपनी पहचान को और मजबूत करने जा रहे हैं। 'एकाकी' का प्रीमियर ACV स्टूडियोज पर होगा, और इस वेब सीरीज को अशीष चंचलानी ने खुद प्रोड्यूस, डायरेक्ट और लिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post