ग्लोबल केयर फाउंडेशन ने इस्लाम जिमखाना के सहयोग से कैदियों को मुक्त कराने के विषय पर वार्षिक समारोह आयोजित किया

 


मुंबई / शमा ईरानी :- ग्लोबल केयर फाउंडेशन ने इस्लाम जिमखाना के सहयोग से प्रतिष्ठित सेलिब्रेशन हॉल, इस्लाम जिमखाना में 'टुगेदर, लेट्स फ्री प्रिजनर्स' की प्रभावशाली थीम पर अपना वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में कैदियों के पुनः एकीकरण के लिए जागरूकता और समर्थन बढ़ाना, न्याय, करुणा और पुनर्वास की वकालत करना था।

इस शाम को प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और प्रमुख व्यवसायियों की एक प्रेरक उपस्थिति देखी गई, जो इस नेक काम के लिए गहरी प्रतिबद्धता साझा करते है।

आईपीएस कैसर खालिद (अतिरिक्त महानिदेशक, नागरिक अधिकार संरक्षण) एडवोकेट यूसुफ मुछल्ला (वरिष्ठ काउंसिल, यूनियन ऑफ इंडिया), एडवोकेट मुबीन सोलकर (वकील, बॉम्बे हाई कोर्ट), अधिवक्ता यूसुफ अब्राहानी (अध्यक्ष, इस्लाम जिमखाना, इम्तियाज खलील (वरिष्ठ पत्रकार, मुंबई), वी.आर. शरीफ (सीएमडी, निटन वाल्व प्राइवेट लिमिटेड), मुफ्ती अशफाक काजी (जुमा मस्जिद ऑफ बॉम्बे ट्रस्ट), मुफ्ती अनस सैय्यद और बॉलीवुड गायक शादाब फरीदी शामिल हुए।

अपने संबोधन में, ग्लोबल केयर फाउंडेशन के संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी आबिद अहमद कुंडलम ने करुणा और दूसरे मौके के महत्व पर जोर दिया। "हमारा मिशन केवल कैदियों को मुक्त करना नहीं है, बल्कि उन्हें कलंक से भी मुक्त करना है। हम दूसरे अवसरों और वास्तविक पुनर्वास में विश्वास करते है। साथ मिलकर, हम एक ऐसा समाज बना सकते है, जहाँ हर किसी को नए सिरे से शुरुआत करने और अपने जीवन को फिर से बनाने का अवसर मिले।" कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों की ओर से न्याय, मानवता और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देने वाले प्रयासों का समर्थन जारी रखने की नई प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post