वेरिनाग वन क्षेत्र में आग बुझाते समय वन रक्षक की मौत

* अनंतनाग के कप्रान इलाके में ड्यूटी के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

श्रीनगर / अशफाक वाघे :- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के कप्रान क्षेत्र में रविवार को जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयास के दौरान वेरिनाग फॉरेस्ट रेंज के एक वन रक्षक की दुखद मृत्यु हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान गुल मोहम्मद शाह निवासी चंगू, वेरिनाग के रूप में हुई है। वह हेंगिपोरा रेंज के कॉम्पार्टमेंट 48 में आग बुझाने के अभियान में सक्रिय रूप से जुटे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी और उससे बचने की कोशिश के दौरान गुल मोहम्मद शाह का पाँव फिसल गया, जिससे वे करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर पडे। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद उन्हें मौके से निकालकर जिला अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गुल मोहम्मद शाह को एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित वनकर्मी बताया, जिन्होंने जंगलों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post