अनंतनाग अस्पताल में 25 वर्षीय महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप

* सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए, 14 दिनों में रिपोर्ट मांगी

अनंतनाग / इश्फाक वाघे :- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पुशवाड़ा खानबल इलाके में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक 25 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके परिवार ने चाइल्ड एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, अनंतनाग में गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान खुशबू जान (25) पत्नी जुबैर अहमद भट, निवासी पुशवाड़ा खानबल, के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, खुशबू को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जिकल डिलीवरी (ऑपरेशन से प्रसव) की गई।

परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन कुछ ही समय में उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजनों ने दावा किया कि स्थिति बिगड़ने की बार-बार सूचना देने के बावजूद समय रहते कोई उचित इलाज नहीं किया गया।

परिजनों के अनुसार बाद में खुशबू को जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि, सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई। परिवार ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है।

इस घटना के बाद पुशवाड़ा खानबल के स्थानीय लोग भी परिजनों के समर्थन में उतर आए और जिम्मेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।

इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच के लिए आंतरिक जांच समिति पहले ही गठित कर दी गई है, और कुछ ही दिनों में रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

* सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश :- घटना का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। सरकारी आदेश संख्या 750-JK (HME) 2025, 8 दिसंबर 2025 के तहत प्रो. (डॉं.) इफ्फत हसन शाह, प्रधानाचार्य जीएमसी श्रीनगर को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जांच अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर 14 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट व सिफारिशें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अनंतनाग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉं. मुश्ताक अहमद को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post