उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कालोखे परिवार से की मुलाकात

* मंगेश कालोखे हत्याकांड के राज्यभर में पड़े असर ; दोषियों को कडी से कडी सजा की मांग

खोपोली / मानसी  कांबले :- खोपोली के सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालोखे की नृशंस हत्या से पूरा महाराष्ट्र स्तब्ध है। इस जघन्य हत्याकांड के तीव्र प्रतिध्वनि राज्यभर में सुनाई दे रही है। इसी पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज खोपोली पहुंचकर मंगेश कालोखे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

इस दौरान परिवारजनों के साथ-साथ क्षेत्र की महिलाओं और ग्रामीणों ने घटना की पूरी जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी। नागरिकों ने बताया कि इस घटना से समाज में भय का वातावरण बन गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोषियों को कडी से कडी सजा दिए जाने की जोरदार मांग की गई।


* यह हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली - एकनाथ शिंदे :- मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मंगेश कालोखे की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। यह हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध है और इसके पीछे साजिश रची गई है। इस मामले में सरकार की ओर से सक्षम सरकारी वकील नियुक्त किया जाएगा। साथ ही मोक्का के तहत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाना ही समय की मांग है।


* जनप्रतिनिधियों और शिवसेना पदाधिकारियों की बडी मौजूदगी :- इस अवसर पर कर्जत - खालापुर के विधायक महेंद्र थोरवे, खोपोली नगराध्यक्ष कुलदीपक शेंडे, नगरसेवक अमित फाले, पूर्व उपनगराध्यक्ष राजू गायकवाड, शहराध्यक्ष संदीप पाटील, दिनेश थोरवे, अनिल मिंडे सहित शिवसेना के सभी नगरसेवक, पदाधिकारी, बडी संख्या में नागरिक और महिलाएं उपस्थित थीं।


* त्वरित गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग :- मौजूद नागरिकों ने एक सुर में मांग की कि मंगेश कालोखे हत्याकांड में सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाए। इस घटना ने न केवल खोपोली बल्कि पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खडे कर दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post