* हत्या की आशंका से बालाघाट में मचा हड़कंप!
* कटंगी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 का मामला
बालाघाट (मध्यप्रदेश) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र से 6 नवंबर को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक दंपति का शव उनके ही घर के अलग-अलग कमरों से बरामद किया गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामला कटंगी नगर के वार्ड नंबर 2 का है, जहाँ निवासी रमेश हाके (रिटायर्ड कर्मचारी) और उनकी पत्नी मृत अवस्था में पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही कटंगी पुलिस थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया गया है।
* पति बेडरूम में, पत्नी की लाश किचन में मिली :- स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पति रमेश हाके का शव बेडरूम में और पत्नी का शव किचन में खून से लथपथ अवस्था में मिला। दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए है। पुलिस को घटनास्थल से खून के धब्बे और कुछ संदिग्ध वस्तुएँ भी बरामद हुई है। प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
* पुलिस ने घर सील किया, जांच शुरू :- घटना की गंभीरता को देखते हुए कटंगी पुलिस ने पूरे घर को सुरक्षा घेराबंदी में लेकर सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और पड़ोसी, रिश्तेदारों समेत हाल के दिनों में घर आने-जाने वालों की जानकारी ली जा रही है।
* रमेश हाके थे सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी :- मृतक रमेश हाके मध्यप्रदेश सिंचाई विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे और लगभग चार साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे। सुबह जब पड़ोसी उन्हें देखने पहुँचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने पर अंदर का भयावह दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।
* इलाके में फैली सनसनी :- दंपति की हत्या की खबर फैलते ही कटंगी वार्ड नंबर 2 में बडी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पडा। स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। इतनी शांत प्रकृति के लोग थे... किसी से दुश्मनी नहीं थी। ये कैसे हो गया समझ नहीं आता, ऐसा एक पड़ोसी ने बताया।
* हत्या या आत्महत्या ? पुलिस की जांच जारी :- कटंगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या की सभी संभावित एंगल से जांच शुरू की है। घटनास्थल से बरामद सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
