केवलारी से आया शातिर चोर, महकापाठा रेलवे गेट से उड़ाई मोटरसाइकिल

* पुलिस ने झाड़ियों से बरामद की बाइक और साइकिल

* लामता पुलिस की सतर्कता से एक लाख 35 हजार की चोरी का खुलासा

* आरोपी विक्की सिंह मरावी गिरफ्तार, जबलपुर में भी चोरी की घटनाओं में शामिल

लामता (मध्य प्रदेश) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- थाना लामता पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए केवलारी निवासी आरोपी विक्की सिंह पिता तेजसिंह मरावी (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने परसवाड़ा रोड की झाड़ियों से चोरी की मोटरसाइकिल और एक महंगी साइकिल बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1 लाख 35 हजार बताई जा रही है।

लामता थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि 31 अक्टूबर से 1 नवंबर की दरमियानी रात में महकापाठा रेलवे गेट के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने लामता क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में लगे करीब 30 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही परसवाड़ा, लालबर्रा और बालाघाट शहर की ओर जाने वाले मार्गों पर पतासाजी की गई। रेलवे गेटमैन विजय कुमार चौहान द्वारा दिए गए संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा सीमावर्ती थाना क्षेत्रों तक बढ़ाया।

लगातार जांच के बाद पुलिस ने करीब 20 संदिग्धों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विक्की सिंह मरावी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने न केवल लामता में मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की, बल्कि जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में गन कैरेज फैक्ट्री से चोरी और एक महंगी साइकिल चोरी करने की वारदातें भी स्विकार कीं।

थाना प्रभारी पटले ने बताया कि आरोपी शातिर, चालाक और पेशेवर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल और साइकिल जब्त कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी से और भी आपराधिक प्रकरणों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के भी खुलासे की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post