ग्वालियर / चंद्रकांत सी पूजारी :- फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित अवार्ड सुपर वुमन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रौद्योगिकी, कानून, सामाजिक सेवा और कला जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ग्वालियर निवासी मीरा श्रीवास्तव को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपर वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अवार्ड हासिल करने की खुशी को मीरा ने अपने परिवार के साथ मनाया जिससे स्पष्ट देखने को मिला की सफलता प्राप्त करने की मजबूती एवं प्रेरणा परिवार से ही मिलती है। फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड ने फैमिली सेलिब्रेशन के साथ भारतीय परिवारों की एकता को मजबूती देने की बड़ी पहल की है। मीरा बी. एड. तथा अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र में एम.ए. होने के साथ 1977-78 में छात्रसंघ की अध्यक्ष और विश्वविद्यालय परिषद की कार्यकारी सदस्य भी रह चुकी है। मीरा 43 वर्षो के लम्बे समय से अध्यापन का अनुभव रखती है। तीन बार कैंसर से जंग जीत चुकीं मीरा ने कैंसर जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की पहल शुरू की है।
