लामता में होटलों पर प्रशासन की बडी कार्रवाई

* 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त : कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी

लामता (बालाघाट) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक के बावजूद उनका उपयोग होटलों में किए जाने की शिकायत पर आज लामता तहसील प्रशासन ने बडी कार्रवाई की। कनिष्ठ खाद्य अधिकारी एवं तहसीलदार लामता के नेतृत्व में लामता एवं चांगोटोला क्षेत्र के होटलों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

कार्रवाही में खाद्य कनिष्ठ अधिकारी पहलसिंह वलाड़ी, नायब तहसीलदार डी. एस. मड़ावी तथा पुलिस बल शामिल था। टीम ने लामता में 14 होटलों की जांच कर 14 सिलेंडर जब्त किए, वहीं चांगोटोला के 4 होटलों से 4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। सभी सिलेंडरों का वजन कर उन्हें स्थानीय गैस एजेंसी मालिक के सुपुर्द किया गया है।


कनिष्ठ खाद्य अधिकारी पहलसिंह वलाड़ी ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर बालाघाट के आदेश पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में की गई। जांच के दौरान होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण कलेक्टर बालाघाट को भेजा जाएगा।

घरेलू गैस सिलेंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए है। उनका व्यापारिक उपयोग प्रतिबंधित है। नियम का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई जारी रहेगी।

- पहलसिंह वलाड़ी, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी


Post a Comment

Previous Post Next Post