* एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
* वन विभाग की रात्री गश्ती में कार्रवाई
* दो सागौन के लठ्ठे जब्त, वन अपराध पंजीबद्ध
बालाघाट / संवाददाता :- उत्तर सामान्य बालाघाट वनमंडल के वनमण्डलाधिकारी, उकवा सामान्य के उपवनमण्डलाधिकारी तथा दक्षिण लामटा सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर 2025 की रात महत्वपूर्ण सफलता मिली। देर रात लगभग 11–12 बजे चाचेरी नहर (बीट चिचोली, कक्ष क्रमांक 1340) पर वन गश्ती दल ने सागौन तस्करी का प्रयास विफल कर दिया।
गश्ती के दौरान टीम ने ग्राम भालेवाड़ा निवासी संतोष राहंगडाले (पिता स्व. दीनदयाल राहंगडाले) को नहर में बहाकर दो सागौन के लठ्ठे ले जाते हुए पकड़ा। वहीं उसके तीन अन्य साथी रात के अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
अगले दिन 1 नवंबर 2025 को वन अमले ने फरार आरोपियों को भी पकड़कर वन चौकी चाचेरी लाया और मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2743/50 31 अक्टूबर 2025 के तहत कार्रवाई दर्ज की। टीम ने आरोपी के पास से 2 नग सागौन लठ्ठे (0.181 घन मीटर) वन उपज जब्त की है।
कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक चाचेरी गजेन्द्र बिसेन, वन अपराध जारीकर्ता अंबिका प्रसाद सैय्याम, वन रक्षक आरिफ खान, दीनदयाल पटले, स्थायी कर्मी / सुरक्षा सहयोगी विजय प्रकाश यादव, शाकेश जैतवार, रमेश यादव, गोर्वधन जोगेकर, बुद्धन सिंह उइके शामिल रहे। टीम द्वारा की गई त्वरित एवं सख्त कार्रवाई से अवैध लकडी परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
