* बालाघाट में मची चीख-पुकार
* 11 बच्चे घायल, चालक हिरासत में
* शनिवार सुबह की बडी घटना
बालाघाट (मध्यप्रदेश) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- शनिवार सुबह बालाघाट शहर के सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय (सीएम राइस स्कूल) के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई जब स्कूली बच्चों से भरा एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक पलट गया। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 11 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 से 5 बच्चों को मामूली चोटें आने पर घर और स्कूल भेज दिया गया है।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर मौजूद अंबेडकर चौक के पुलिस कर्मियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में घायल सभी बच्चे सांदीपनि सीएम राइस स्कूल के बताए जा रहे है। ये बच्चे सरेखा और कोसमी क्षेत्र के रहने वाले है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी वैशाली सिंह स्वयं जिला अस्पताल पहुंचीं और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। सभी बच्चे अब खतरे से बाहर बताए जा रहे है।
पुलिस ने ग्राम नेतरा निवासी ऑटो चालक रमेश पिता शंकर नगपुर (आयु 50 वर्ष) को हिरासत में ले लिया है। एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और ऑटो को थाने में जब्त कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ऑटो में नियम से अधिक सवारियां भरी गई थीं और चालक ने वाहन को अत्यधिक रफ्तार से चलाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऑटो चालक बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठा रहा था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया।
* हादसे में घायल बच्चों की सूची :- अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल बच्चों में निम्न नाम शामिल है।
1. मन्नत पिता अमन टांडेकर (कोसमी)
2. गीतेश पिता सूरज लिल्हारे (कोसमी)
3. आकांक्षा पिता नरेश कावरे (सरेखा)
4. महक पिता मुकेश यादव (वार्ड 19)
5. गीतांश पिता रामचरण लिल्हारे (कोसमी)
6. सार्थक पिता राकेश खोब्रागड़े (कोसमी)
7. अनन्या पिता अरविंद भौतेकर (सरेखा)
8. चारु पिता चैतराम पंचेश्वर (सरेखा)
9. आदर्श पिता चैतराम पंचेश्वर (सरेखा)
10. प्राची मरठे (सरेखा)
11. अलीशा पिता प्रकाश बिसेन (सरेखा)
इसके अलावा पलक पिता राकेश बिसेन (सरेखा वार्ड 5) और अर्चित पिता शक्ति प्रसाद मरठे को मामूली चोटें आई है। सभी बच्चे 4 से 6 वर्ष की आयु के है।
ऑटो में अधिक संख्या में बच्चे बैठाए गए थे। यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे रुपये बचाने के फेर में इस तरह के वाहनों में बच्चों को स्कूल न भेजें। चालक पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
- वैशाली सिंह, सीएसपी बालाघाट
यह हादसा लापरवाही और नियमों की अनदेखी का परिणाम बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित है और खतरे से बाहर है।
