जावाल में रविवार को होगा छठा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह

* मेघ मानव सेवा समिति सिरोही के तत्वावधान में भव्य आयोजन - समाज की प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

सिरोही / संवाददाता :- मेघ मानव सेवा समिति, सिरोही मुख्यालय जावाल की ओर से आयोजित छठा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 2025 रविवार, 9 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यह आयोजन बीएसएनएल टॉवर के सामने, कृष्णा नगर, जालोर रोड, जावाल स्थित परिसर में बड़े उत्साह के साथ किया जाएगा।

समारोह में परम सान्निध्य श्री श्री 1008 गणेशनाथ जी महाराज (गणेश जी मठ, शिवनाथपुर सांचौर), बौद्ध भिक्षु डॉ. सिद्धार्थ वर्धन भंतेजी रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता संयम लोढ़ा पूर्व विधायक करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लुंबाराम चौधरी, NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, मुख्य वक्ता ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान उदयपुर के निदेशक राहुल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि प्रधान सिरोही हंसमुख मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर पीसीसी महासचिव प्रभारी अंजना मेघवाल, तहसीलदार कालूराम बामनिया, सीबीईओ भबुताराम मेघवाल, वीराराम परलाई, गुलबाराम गोयल, भरत भाई डी. परमार, तगाराम राठौर, हरीश राठौर और तेजाराम मेघवाल सहित कई गणमान्य जन शामिल होंगे। 

इस अवसर पर समाज की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवकों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, पंच-पटेल, मातृशक्ति और युवा वर्ग बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे। समारोह का मंच संचालन रमेश सरेल बारवा द्वारा किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष हंसाराम सिंघल जामोतरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवाराम परमार (जावाल), उपाध्यक्ष छगनलाल बरलूट, हकमाराम मडिया, सचिव छगनलाल परमार (जावाल), सह सचिव डॉ. हंसाराम रांगी (मनोरा), कोषाध्यक्ष जयनारायण परिहार (उड़) तथा संरक्षक कानाराम परिहार (मंडवारिया) और लीलाजी गेहलोत समारोह का संचालन देख रहे है।

समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और समिति के नाम से जमीन लेने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही समाज में एकजुटता और संगठन की मजबूती का संदेश देने पर भी बल दिया गया।

समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरे जावाल क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण है। समाज के अनेक कार्यकर्ता टीलाराम जावाल, रमेशकुमार जामोतरा, हकमाराम जामोतरा, तेजाराम परमार (जावाल), महेंद्र चुंडावत (मनोरा), धनराज भाटी (जावाल), अर्जुनराम जावाल, अर्जुन राठौड़ (जावाल), कांतिलाल महाराज (भूतगांव), मूलाराम रायपुरिया, थानाराम जामोतरा, जीवाराम सूर्याल (देलदर), प्रकाश जावाल, प्रकाश उड़, भीमाराम वराडा, खुशाल जावाल, नारायणलाल जावाल, सुनील सिंघानिया, लक्ष्मण जावाल, नरेंद्र कुमार मडिया आदि बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

मेघ मानव सेवा समिति के इस वार्षिक आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा और एकता का संदेश दिया है। समाज के शिक्षित और जागरूक नागरिक इस अवसर को “युवा प्रतिभा और शिक्षा उन्नति का उत्सव” मान रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post