बालाघाट में दिल दहला देने वाली वारदात

* प्रेमिका का सरेआम गला रेतकर कत्ल, लोग वीडियो बनाते रहे

* परिजनों ने की आरोपी को फांसी और पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग

बालाघाट (मध्यप्रदेश) / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- जिले के बैहर तहसील के पास आमगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका का सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी। सडक पर हुई इस वारदात को देखने के बावजूद किसी ने युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका 23 वर्षीय ऋतु भंडारकर आमगांव की रहने वाली थी और बैहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा, दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और युवक ने जेब से चाकू निकालकर ऋतु का गला काट दिया। कुछ ही पलों में ऋतु ने मौके पर ही दम तोड दिया।

आंखोंदेखे लोगों के अनुसार, युवक तब तक चाकू से गला रेतता रहा जब तक ऋतु की सांसें नहीं थम गईं। इसके बाद आरोपी खुद भी मौके पर बेहोश होकर गिर गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह ऋतु से पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध में था, लेकिन ऋतु ने उसे धोखा दिया और उसके खिलाफ साजिश रची।

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की। साथ ही उन्होंने पीडित परिवार को एक करोड रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post