खोपोली नगर परिषद चुनाव 2025 की तैयारियों का जिल्हाधिकारी ने लिया विस्तृत जायजा

* हर मतदाता को निर्भय वातावरण में मतदान का अधिकार देना प्रशासन की ज़िम्मेदारी - जिल्हाधिकारी किशन जावळे

खोपोली / संवाददाता :- खोपोली नगर परिषद चुनाव 2025 को पारदर्शी, सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए रायगढ़ जिल्हाधिकारी किशन जावळे ने 12 नवंबर को खोपोली नगर परिषद का दौरा कर चुनावी तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान जिल्हाधिकारी ने सबसे पहले स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) जिस स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाएँगी, वहाँ 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, पुलिस सुरक्षा, अग्निशमन उपकरण, वैकल्पिक बिजली आपूर्ति, प्रवेश नियंत्रण इन सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जाँच की गई।

इसके बाद जिल्हाधिकारी जावळे ने मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ टेबल व्यवस्था, कर्मियों की नियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का आकलन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया को कानून के दायरे में, पारदर्शी और अनुशासित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए।

जिल्हाधिकारी किशन जावळे ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की मूलभूत प्रक्रिया है और नागरिकों के विश्वास को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को सुरक्षित और निर्भय माहौल में मतदान करने को मिले, इसके लिए सभी विभाग पूरी तरह तैयार रहेंगे।

इस निरीक्षण के दौरान रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक आचल दलाल भी उपस्थित थीं। उन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था, बल तैनाती और सुरक्षा प्रोटोकॉल की स्थिति की समीक्षा की तथा जरूरत के अनुसार दिशा-निर्देश जारी किए।

इस मौके पर चुनाव निर्णय अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी कर्जत प्रकाश संकपाळ, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार (खालापूर) अभय चव्हाण, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा मुख्याधिकारी खोपोली नगरपरिषद पंकज पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।

जिल्हाधिकारी जावळे के इस निरीक्षण के बाद प्रशासन की तैयारियों पर विश्वास और मजबूत हुआ है, और उम्मीद जताई जा रही है कि खोपोली नगरपरिषद चुनाव सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post