लामता में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

* तहसीलदार डी.एस. मरावी की कार्रवाई, बिना अनुमति हो रहा था मिट्टी का अवैध परिवहन

बालाघाट / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट जिले की लामता तहसील अंतर्गत शासकीय भूमि खसरा नंबर 417 में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई और परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर पकड़े गए। यह कार्रवाई तहसीलदार डी.एस. मरावी, राजस्व निरीक्षक किशोर उइके (लामता), नरेश पटेल (चांगोटोला), तथा ग्राम रक्षक दिनेश राऊत की संयुक्त टीम द्वारा की गई।


* अवैध उत्खनन करते रंगेहाथ पकड़ी गई जेसीबी और ट्रैक्टर :- प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासकीय भूमि में जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी और पांच ट्रैक्टरों के माध्यम से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि शेष चार ट्रैक्टर मौके से खाली अवस्था में पाए गए। इन ट्रैक्टरों के चालकों और मालिकों के विरुद्ध भी आवश्यक राजस्व एवं कानूनी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सभी ट्रैक्टर नंबर विहीन थे और चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।


* तहसीलदार डी.एस. मरावी ने दी जानकारी :- तहसीलदार डी.एस. मरावी ने बताया की,  आज लामता हल्का नंबर 17 में शासकीय भूमि पर जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई और ट्रैक्टरों के माध्यम से मिट्टी परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ करने पर खुदाई या परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिसके चलते जेसीबी मशीन एवं मिट्टी से भरा ट्रैक्टर जप्त कर लामता थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेजी जा रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


* कडी निगरानी और सख्त कार्रवाई का संकेत :- राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। भविष्य में ऐसे मामलों में भारी जुर्माना और मशीनरी जप्त की जाएगी। सरकारी भूमि की हानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसा तहसीलदार डी. एस. मरावी ने कहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post