नवी दिल्ली / सीमा रंगा इन्द्रा :- सुरसागर संगीत महाविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर छात्रों और दर्शकों को आनंदित किया। सुरसागर संगीत महाविद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आज आयोजित हुए जिसमें हवन, पूजा, आरती आदि है। कवि सम्मेलन भी इस कार्यक्रम का एक हिसा था। आज के आमंत्रित कवियों में सीमा रंगा इन्द्रा, चम्पा पाण्डेय, मनी अभय मिश्रा, विकास मिश्र, डॉं. नाथू लाल, समरजीत सिंह, शुभम श्याम और रमेश गंगेले शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश गंगेले जी ने की और कार्यक्रम का संचालन विकास मिश्र ने किया।
कार्यक्रम का आगाज शुभम श्याम ने अपने शानदार गीतों से किया, तत्पश्चात समरजीत ने अपने शेरों से सभी को बहुत प्रभावित किया। चंपा पाण्डेय ने लाजबाव गीत पढ़ा, मनी अभय मिश्रा ने बेहतरीन गीत सुनाया जिसे सभी ने खूब सराहा। नाथूलाल ने बेहतरीन गजल सुनाई।सीमा रंगा ने बेहतरीन छंद पढ़कर सभी को बहुत प्रभावित किया। दर्शकों ने उनके गीतों पर खूब तालिया बजाई। विकास मिश्र ने बेहतरीन मुक्तक पढ़ा और अपने संचालन से सभी को प्रभावित किया। सभी ने विकास मिश्र के संचालन की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश गंगेले ने बेहतरीन गीत पढ़ा और सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। सभी कवियों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर महाविद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं सुरसागर संगीत महाविद्यालय के सर्वेसर्वा अनिल गुप्ता ने मीडिया को बताया लगभग 21 वर्षों से ये महाविद्यालय चल रहा है। यहां के छात्र नवरात्रों, दीवाली, गणेश पूजा के समय में अनेक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देते है तो बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम में सुर सागर संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या, शिक्षिका, छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद रही। अंत में भंडारा का प्रसाद भी सभी ने ग्रहण किया।
