* जान हथेली पर लेकर पढाई कर रहे है छात्र
* लोणार तहसील के तंबोला गांव की घटना
* समूह विकास अधिकारियों को बयान..!
बुलडाणा / अनिलसिंग चव्हाण :- जिला परिषद स्कूलों की संख्या में कमी का कारण भौतिक सुविधाओं का अभाव और शिक्षकों के रिक्त पद है। लोणार तहसील के तंबोला गांव स्थित जिला परिषद स्कूल के पाँच में से चार कक्ष ढह चुके है। ये कभी भी गिर सकते है। इसलिए, छात्र पढाई के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। अभिभावकों ने लोणार पंचायत समिति के समूह विकास अधिकारियों को दिए एक बयान में मांग की है कि इन कक्षाओं को तुरंत गिराया जाए और नए कमरों का निर्माण शुरू किया जाए, साथ ही भौतिक सुविधाएँ भी प्रदान की जाएँ।
लोणार तहसील के तंबोला में कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा के लिए एक जिला परिषद स्कूल है। इस स्कूल में पाँच कक्ष है। उनमें से चार ढह गए है। यदि क्षेत्र में भारी वर्षा हुई, तो ये कमरे ढह सकते है। इसलिए, छात्रों की जान को खतरा हो गया है। इसलिए, इन कमरों को गिराकर नए कक्षों का निर्माण किया जाना चाहिए, स्कूल की दीवार के परिसर की ऊँचाई बढाई जानी चाहिए, छात्रों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए, स्कूल परिसर में एक कुआँ खोदा जाना चाहिए, स्कूल को तीन एलईडी टीवी सेट दिए जाने चाहिए, स्कूल में रसोई शेड की मरम्मत की जानी चाहिए, स्कूल में कक्षाओं का विद्युतीकरण किया जाना चाहिए आदि बयान में की गई माँगों पर अभिभावकों के हस्ताक्षर है। समूह विकास अधिकारी को ये बयान दिया गया।