सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नगर पालिका मलाजखंड द्वारा स्वच्छता एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- सेवा पखवाडा-2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मलाजखंड द्वारा 21 सितंबर 2025 को नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं जनजागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का संचालन कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश बाघमारे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत जैन की विशेष उपस्थिति रही।


* विशेष संदेश :- कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों को यह संदेश दिया गया कि “स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा कर्तव्य है।


* बस स्टैंड पर विशेष स्वच्छता अभियान :- इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा बस स्टैंड मलाजखंड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रशांत जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने स्वयं नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को साकार करने में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है। यदि हर नागरिक अपने घर, गली और मोहल्ले की साफ-सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझे तो स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना अवश्य साकार होगा।”“स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर और सुरक्षित भविष्य भी प्रदान करता है।


इस अवसर पर उपयंत्री फनीश भादे, अशोक ब्रम्हनोटे, सौरभ बेदी, अजय बघेल, अनुपाल बघेल, दिलीप मालिक, घनसु बघेल सहित स्वच्छता शाखा के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post