लामता / शैलेंद्र सिंह सोमवंशी :- बालाघाट जिले के लामता तहसील अंतर्गत ग्राम सलंगटोला में सम्राट शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के स्मारक स्थल में आदिवासी समुदाय द्वारा बलिदान दिवस के अवसर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
18 सितंबर को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सलंगटोला मे राजा शंकरशाह राजा रघुनाथ शाह के 168 वा बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ गोंडी संस्कृति अनुसार पूजन पाठ करते हुये राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर प्रतिमा में पुष्पमाला चढ़ाया गया। दूर दूर से पहुंचे सगा समाज के लोगों द्वारा बलिदान दिवस के नारे लगाते हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा समस्त सगाजनों द्वारा विशाल रैली निकाल कर वीर राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह अमर रहे के नारों से सलंगटोला, भोंड़वा चमनटोला गुंजायमान रहा।
लोकमन इनवाती, वीरसिंह कुर्वेती की अध्यक्षता सभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि पूर्व विधायक दरबू सिंह उइके, विशिष्ट अतिथि स्मिता तेकाम व ज्ञानसिंह सैयाम एवं सभी सगा समाज के वरिष्ठ मंचाशीन रहे। इस बलिदान दिवस के अंतर्गत सभी वक्ताओ द्वारा अपने अपने उद्बोधन में राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के जीवनी के बारे मे उद्बोधन देकर सभी सगा समाज को जागृत करने का कार्य किया गया। पूर्व विधायक दरबू सिंह अपने उद्बोधन में सगा समाज के रीती रिवाज़, गोंडी भाषा एवं अपने अधिकार और हक़ के लिए लड़ने को लेकर विस्तार से बलिदान दिवस पर सगा समाज को जागृत करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का समापन समस्त आदिवासी सगा समाज, अतिथि एवं कार्यक्रम के आयोजकों के उपस्तिथि में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।