* ओके माॅडल स्कूल के सहयोग से हिन्दी साहित्य अकादमी और सुर साहित्य परिषद के बेनर तले देश के बड़े कवियों और लेखकों का होगा जमावड़ा
दिल्ली / सीमा रँगा इन्द्रा :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने साहित्यकार, गज़लकार और आकाशवाणी दिल्ली में पूर्व उप महानिदेशक लक्ष्मी शंकर वाजपेई की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम अध्यक्षता ओके माॅडल स्कूल के चेयरमैन योगी ओम कुमार पुण्डीर करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉं. नवीन जोशी नवल, रघुवर दत्त शर्मा 'राघव', इकबाल पानीपती, अशोक भारद्वाज, रामेश्वर देव मंच की शोभा बढ़ायेंगे। कार्यक्रम का संचालन सुर साहित्य परिषद के संस्थापक और जाने माने गज़लकार डॉं. संजय जैन, डॉं. नाथूलाल करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन सीमा रंगा इन्द्रा और रवि कुमार पुण्डीर के द्वारा किया जा रहा है।
हिन्दी साहित्य अकादमी की संभागाध्यक्ष और सुर साहित्य परिषद् की महासचिव डॉं. उर्वी ऊदल कार्यक्रम में निवेदक की भूमिका में रहेंगी। अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉं. निर्मल करेगी। नयन नीरज नायाब (सचिव सुर साहित्य परिषद), ज्ञानेन्द्र प्रयागी, ललित मोहन जोशी, अनुराधा पाण्डेय (कोषाध्यक्ष सुर साहित्य परिषद, ईशा भारद्वाज, मनोज डागर, गोल्डी गीतकार, डॉं. सत्यम भास्कर, मदन लाल राज, जय सिंह जीत 'झज्जर', डॉं. नाथूलाल, विकास मिश्रा, अंकुर मिश्रा, एवं गीता राघव की उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम में भारतीय सेना के दो वीर सपूतों को शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में सुर साहित्य परिषद के सचिव नयन नीरज नायब धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन करेंगे।