मुंबई / शमा ईरानी :- अवामी राय वीकली की जानिब से एक शानदार उर्दू मुशायरे जश्न-ए-मोहब्बत उर्दू का आयोजन किया गया। इस्लाम जिमखाना में 8 फरवरी 2025 की शाम को इसका भव्य आयोजन सफल रहा।
उर्दू अदब की इस महकती शाम का काफी लोग हिस्सा बने। वीकली अवामी राय के चीफ एडिटर डॉं. अलाउद्दीन शेख ने बड़ी मेहनत से इसका आयोजन किया। जिसमें अंजुम बारहबनक्वी, शकील आज़मी, कासिम इमाम, नदीम माहिर, लता हया, नाजनीन अली नाज़, ज्योति आज़ाद खत्री जैसे शायरों ने अपनी शायरी पेश की।
प्रिंसिपल डॉं. मोहम्मद सोहैल लोखंडवाला की सरपरस्ती में हुए कार्यक्रम में डॉं. नूर अमरोहवी अध्यक्ष थे जबकि एंकरिंग नदीम फरख ने की। एडवोकेट यूसुफ अब्रहानी की कयादत में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मोहम्मद अली पाटणकर ने किया जबकि मुशायरे का उद्घाटन डॉं. एजाज़ फातिमा पाटणकर ने किया। वी. आर. शरीफ ने सुवेनियर जारी किया।
