त्राल-अवंतिपोरा मार्ग पर तवेरा - ट्रैक्टर की टक्कर, चार यात्री घायल

श्रीनगर / इश्फाक वाघे :- सोमवार को त्राल-अवंतिपोरा सड़क पर एक तवेरा वाहन और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में चार यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है।

अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल सभी चार लोगों को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) अवंतिपोरा पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर होने के बाद उन्हें विशेष उपचार के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) अस्पताल, श्रीनगर रेफर किया गया।

सभी घायल त्राल के नागपथरी इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

इस घटना का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post