* संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया
आबूरोड - सिरोही / संवाददाता :- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग में प्रदेश महासचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद दिनेश मेघवाल ने सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास और सम्मान उन पर जताया है, वह उनके लिए प्रेरणा और ऊर्जा का बडा स्रोत है।
* निष्ठा और समर्पण के साथ करूंगा कार्य - दिनेश मेघवाल :- मेघवाल ने अपने धन्यवाद संदेश में कहा की, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है, उसके प्रति मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से न्याय करूंगा। संगठन की मजबूती, समाज के हक - अधिकार और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए मैं लगातार सक्रिय रहूंगा।
* वरिष्ठ नेताओं के प्रति व्यक्त किया आभार :- उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एससी विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम, प्रदेशाध्यक्ष ममता भूपेश, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉं. शंकर यादव, राजेश कुमार सेरसिया, प्रमोद जयंत, जिला अध्यक्ष लीलाराम गरासिया, बिर्धीचंद मेहरड़ा, डॉं. प्रीति डांगी, पीसीसी सदस्य अमित जोशी, हिमपाल सिंह, भवानी सिंह भटाना। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरक और ऊर्जादायी रहा है।
* कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति भी जताया आभार :- मेघवाल ने आगे कहा की, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जो स्नेह, शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही है, वे मुझे और अधिक जिम्मेदारी तथा समर्पण के साथ काम करने की शक्ति देती है।
* यह केवल पद नहीं, बडी जिम्मेदारी है :- अंत में दिनेश मेघवाल ने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराते हुए कहा की, मैं कांग्रेस की मूल विचारधारा को जन - जन तक पहुंचाने और संगठन को गांव - ढाणी तक सशक्त करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करता रहूंगा। यह पद केवल सम्मान नहीं, बल्कि जनता और समाज के प्रति एक बडी जिम्मेदारी है। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस के एससी विभाग को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
