* उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि कृष्णा के बीच वायरल हुई फोन कॉल
सोलापूर / संवाददाता :- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर जिले के करमाला की पुलिस उपाधीक्षक डीवायसपी अंजलि कृष्णा के बीच एक फोन और वीडियो कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कॉल में पवार कथित तौर पर अधिकारी को अवैध मुरुम लाल मिट्टी खुदाई पर कार्रवाई रोकने का आदेश देते हुए धमकी देते नजर आ रहे है।
घटना सोलापुर जिले के मढ़ा तहसील के कुर्डू गांव की है, जहां डीएसपी अंजलि कृष्णा सडक निर्माण से जुड़ी अवैध मुरुम खुदाई की जांच कर रही थीं। एक एनसीपी कार्यकर्ता बाबा जगताप ने पवार को फोन किया और फोन अधिकारी को सौंप दिया। कॉल के दौरान पवार ने कहा, सुनो, मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि वो रोकवाओ। जब अधिकारी ने उनकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश की, तो पवार भड़क गए और बोले, इतनी डेरिंग है तुममें ? मैं तुम पर एक्शन लूं क्या ? कम से कम मेरा चेहरा तो पहचानोगी न ? इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर स्विच किया और कार्रवाई रोकने की मांग की।
यह वीडियो कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड किया गया था और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है।वीडियो में ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच भी बहस दिखाई दे रही है। विपक्षी दलों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है और पुलिस कार्य में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। वहीं, एनसीपी के राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है और पवार ने सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को फटकार लगाई थी, न कि पूरी कार्रवाई रोकने के लिए।
अधिकारी अंजलि कृष्णा की सराहना हो रही है, क्योंकि उन्होंने अपनी ड्यूटी पर अडिग रहते हुए प्रोटोकॉल का पालन किया। यह घटना महाराष्ट्र की राजनीति में शक्ति के दुरुपयोग पर बहस छेड रही है। अधिक जानकारी के लिए जांच जारी है।
