दिसंबर में डिके फाउंडेशन का जलगाव में भव्य अधिवेशन और सम्मान समारोह


* पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं को मिलेगा सम्मान

* उत्तर महाराष्ट्र झोन अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान करेंगे संचालन

जलगांव / संवाददाता :- डिके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम अन्ड जस्टिस राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटना और न्यूज जर्नालिस्ट असोसिएशन के संयुक्त विद्यमान से दिसंबर 2025 में एक भव्य अधिवेशन और सम्मान समारोह जलगाव में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संगठन में दिलोजान से काम करने वाले 21 समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार और अन्य क्षेत्रों के व्यक्तित्व भी होंगे सम्मानित। 


फाउंडेशन की ओर से केवल अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित करने की घोषणा की गई है। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।


* कार्यक्रम का संचालन :- इस विशेष अधिवेशन और पुरस्कार समारोह का संचालन उत्तर महाराष्ट्र झोन अध्यक्ष डॉं. शरीफ बागवान करेंगे, महाराष्ट्र स्टेट उपमुख्य पर्यवेक्षक पत्रकार फिरोज पिंजारी इनकी अगुवाई में ये समारोह हो रहा है। फिलहाल कार्यक्रम की तैयारी ज़ोरों पर है और जल्द ही कार्यक्रम का स्थान और विस्तृत रूपरेखा घोषित की जाएगी।


* नामांकन के लिए अपील :- डिके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम अन्ड जस्टिस राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटना और न्यूज जर्नालिस्ट असोसिएशन ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को इस सम्मान के लिए नामित करने की अपील की है। नागरिक और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के योग्य व्यक्तित्वों का विवरण फाउंडेशन तक पहुँचा सकते है।


* आयोजकों का मत :- फाउंडेशन में निस्वार्थ भाव से काम करने वालों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही पत्रकारों और समाजहित में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को मंच पर गौरव प्रदान कर प्रेरणादायी संदेश देना ही इस आयोजन का उद्देश्य है, ऐसा आयोजकों ने स्पष्ट किया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post