* गडचिरोली स्थानीय अपराध शाखा की बडी कार्रवाई
* घटनास्थल से कुल ₹7,84,200/- का माल ज़ब्त
गडचिरोली / इलियास खान :- महाराष्ट्र शासन ने सुगंधित तंबाकू का उत्पादन, बिक्री और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। गडचिरोली जिले में भी इस अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने विशेष कार्रवाई की ज़िम्मेदारी स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी थी।
2 सितंबर 2025 को शाखा को गुप्त सूचना मिली कि मौजा डार्ली, तहसील आरमोरी में आरोपी ओमप्रकाश गेडाम व अन्य 4 लोग एक घर में मशीन लगाकर अवैध सुगंधित तंबाकू का उत्पादन कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से बडी मात्रा में तंबाकू भरे डिब्बे, कच्चा तंबाकू (288 किलो), पैकिंग मशीन, वजन काटा, सीलिंग व सिलाई मशीन, पैकिंग सामग्री आदि जब्त किए।
इस प्रकरण में अन्न व औषध प्रशासन विभाग गडचिरोली की तक्रार पर आरमोरी थाना में अपराध क्रमांक 0348/2025 दर्ज किया गया। आरोपी ओमप्रकाश शंकर गेडाम को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पोलीस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पोलीस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज के मार्गदर्शन में स्था. गु. शा. के पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे के नेतृत्व में की गई।
