बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में होगा उद्घाटन

* 1 अगस्त से रायपुर में शुरू हो रही है 3 माह की आवासीय थिएटर प्रोडक्शन वर्कशॉप

* मुख्य अतिथि होंगे प्रसिद्ध अभिनेता रघुबीर यादव और कुमुद मिश्रा

बिलासपुर (छत्तीसगढ) / सुनील चिंचोलकर :- छत्तीसगढ की सांस्कृतिक राजधानी रायपुर एक ऐतिहासिक रंगयात्रा की शुरुआत करने जा रही है। यहां 1 अगस्त से Golden Frame Academy of Film Arts द्वारा आयोजित तीन माह की आवासीय थिएटर प्रोडक्शन वर्कशॉप का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रघुबीर यादव और कुमुद मिश्रा उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर जिन प्रतिभागियों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 1 और 2 अगस्त को पंजीयन कर इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है।


🎬 वर्कशॉप की खास बातें :- 

यह मात्र एक प्रशिक्षण नहीं, तीन माह की एक संपूर्ण रंगयात्रा है, जो रंगकर्म की गहराई में उतरने का अवसर प्रदान करती है।

पहले दो महीनों में थिएटर की सैद्धांतिक और व्यावहारिक बारीकियों की गहन ट्रेनिंग दी जाएगी।

तीसरे महीने में प्रतिभागी एक पेशेवर नाट्य प्रस्तुति में अभिनय करेंगे, जिसकी प्रस्तुतियाँ राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर की जाएंगी।


इस कार्यशाला का निर्देशन प्रसिद्ध रंग एवं फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर जयंत देशमुख कर रहे है , जो थिएटर और हिंदी सिनेमा जगत में एक प्रतिष्ठित नाम है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन में प्रशिक्षण पाकर प्रतिभागी अपने भीतर छुपे कलाकार को नई उड़ान देंगे।


🌟 सीटें सीमित, अवसर अनमोल :-

वर्कशॉप के लिए सीटें सीमित है, और शुल्क भी सुलभ रखा गया है ताकि इच्छुक और प्रतिभाशाली युवाओं को यह अवसर प्राप्त हो सके।

यह वर्कशॉप केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक कर्मयोगी कलाकार बनने की यात्रा है।


📞 पंजीयन और जानकारी हेतु संपर्क करें :

79999 52172 (पल्लवी शिल्पी)

Post a Comment

Previous Post Next Post