धुले / अनिल बोराडे :- धुले जिले के पिंपलनेर वन विभाग के अंतर्गत शेवडीपाडा गाँव में डेढ साल का एक तेंदुआ पानी की तलाश में कुएँ में गिर गया। गांव के सरपंच द्वारा वनविभाग को सुचना दी गई और तुरंत, वन विभाग की टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर तेंदुए की जान बचा ली गई और ग्रामीणों ने भी राहत की साँस ली।
सुबह कुएँ के पास से गुजरते समय दिगंबर गागुर्डे ने तेंदुए की तेज चीखें सुनीं उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया, उसके बाद सरपंच और साथीयों सभी ने जाँच की और पाया तेंदुआ कुएँ में गिर गया था इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। तेंदुए को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई थी।
सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमकार ठाकरे के नेतृत्व में मौके पर पहुँची। वनपाल आर. वी. चौरे, वनपाल दयाराम सोनवणे, वनपाल संदीप मंडलिक, मेजर अनिल घरटे और वन्यजीव संरक्षण समिति के सलीम पटेल और उनके सहयोगियों ने बहुमूल्य कार्य किया। उन्होंने जेसीबी की मदद से पिंजरे को कुएँ में उतारा कुछ ही मिनटों में तेंदुआ पिंजरे में घुस गया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से तेंदुए की जान बच गई है और वन विभाग के प्रदर्शन की हर जगह सराहना हो रही है और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
